15.6 C
London
Friday, September 20, 2024

पुलिस ने 1 चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर पुलिस ने 01 चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार। आरोपी से लूटी हुई चैन और लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर द्वारा सदिंग्ध व्यक्तियों/चोरी/ लूटपाट एंव स्नैचिंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर के परिवेक्षण में एंव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली रुद्रपुर में सिंह कालोनी रोड रुद्रपुर समय करीब 09:20 बजे दिनाक घटना 08/08/2024 को अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा वादी मनोज तनेजा पुत्र विलायती राम तनेजा नि0 न्यू शक्ति विहार कालोनी रुद्रपुर की पत्नी के गले में पहने करीब तीन तोले के सोने की चेन छीनकर ले जाने बावत तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0 FIR N0 399/24 धारा 304 (2) BNS बनाम अज्ञात से सम्बन्धित अभियोग की विवेचना उ0नि0/विवेचक संदीप पिलख्वाल द्वारा की जा रही थी । दौराने विवेचना पुलिस टीम को दिनांक 10/08/2024 को एक बिना नम्बर प्लेट की ग्रे रंग की स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को काशीपुर फ्लाईओवर से करीब 70-75 मीटर आगे पीछा कर पकङने के दौरान पकङे गये व्यक्ति ने अपना नाम मौहम्मद वसीम उर्फ सलमान उर्फ कीटाणु पुत्र इब्ले हसन निवासी वार्ड नं0-14, नवीन शिक्षा निकेतन के पास, भदईपुरा, थाना रूद्रपुर, ऊ0सिं0नगर उम्र 32 वर्ष द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 08/08/2024 को सुबह के समय मैंने इसी स्कूटी में बैठकर सिंह कालौनी में एक स्कूटी का काफी पीछा किया और मौका पाकर स्कूटी के पीछे बैठी महिला के गली में पहनी सोने की चैन को झपटकर गलियों में तेजी से निकलकर भाग गया था। वह चैन मेरे ही पास है। जिसे मैने बेचने के मकसद से अपने पास रखे हुए था,पकङे गये सदिंग्ध से चैन स्नैचिंग में छीनी गयी पीली धातु की चेन के बरामद होने के उपरान्त सूचना पर मौके पर आये वादी मुकदमा द्वारा अपनी पीली धातु की चैन की तस्दीक किये जाने के उपरान्त मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी कर पकड़े गये व्यक्ति को उसके धारा 304(2) / 317(2) BNS से अवगत कराते हुए समय 21.50 बजे हस्वकायदा गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना कारित करने में उपयोग में लायी गयी स्कूटी रजि0नं0-UK06AZ1298 अन्तर्गत धारा 129/194/3/181/39/192/177/207 MV.ACT में सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया । बरामदा पीली धातु की चैन एंव अपराध कारित करने में उपयोग में लायी गयी स्कूटी रजि0नं0-UK06AZ1298 एंव गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को थाना लाकर दाखिल किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतू मय बरामदा माल पीली धातु की चैन व स्कूटी के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

बरामदा माल मु0FIR N0 399/2024 धारा 304(2)/ 317(2) BNS से सम्बन्धित
1- पीली धातु की एक चैन
2- अपराध कारित करने में उपयोग में लायी गयी स्कूटी स0 UK06AZ1298

गिरफ्तार अभियुक्त
01. मौहम्मद वसीम उर्फ सलमान उर्फ कीटाणु पुत्र इब्ले हसन निवासी वार्ड नं0-14, नवीन शिक्षा निकेतन के पास, भदईपुरा, थाना रूद्रपुर, ऊ0सिं0नगर उम्र 32 वर्ष ।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »