15.6 C
London
Friday, September 20, 2024

पुलिस ने लूट का किया खुलासा, चार गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । सितारगंज क्षेत्र में पिछले सप्ताह परिजनों को बंधक बनाकर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का ईनामी देने और दो कांस्टेबलों को मैन आफ दा मंथ बनाने की घोषणा की है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की दिनाक 2-3/03/2023 की रात्रि में अज्ञात 4 लुटेरो द्वारा श्री ओम प्रकाश पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम टुण्डिला गोविन्दपुर थाना सितारगंज के घर में घुसकर वादी ओमप्रकाश व उसके पुत्र सुनिल व कपिल तथा श्रीमती ललिता देवी व पुत्र वधु कुसुम लता को बंधक बनाकर कपिल को चाकू से घायल कर तथा सुनील को डंडे से सिर पर वार कर घायल किया गया व उनके साथ मारपीट कर ओमप्रकाश की पत्नी श्रीमती ललिता देवी तथा पुत्रवधु श्रीमती कुसुम लता के जेवरात व नकदी लूटकर ले गये उक्त घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक सितारगंज द्वारा उच्चाधिकारियों को दी उच्चाधिकारियो द्वारा स्वंय घटनास्थल पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया व घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड तथा फोरेन्सिक की टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया व फोरेन्सिक टीम द्वारा साइंटिफिक एविडेन्स एकत्रित की गई घटना के सम्बन्ध मे थाना सितारगंज में मुकदमा FIR NO 68 / 2023 धारा 394/506 IPC बनाम 03 अज्ञात पंजीकृत किया घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में कुल 5 टीमो का गठन किया गया । गठित टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास अमरिया, बड़ापुरा, बलहेरा, पीलीभीत, जोशीकालोनी व अन्य सम्भावित स्थानो पर लगे करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चैक किया तथा वादी के घर पर शादी समारोह के समय काम हेतु आये, संदिग्धों लगभग 82 लोगो से पूछताछ की गयी तथा पूर्व में लूट, डकैती व नकबजनी में प्रकाश में आये अभियुक्तो से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गयी मुखबिर मामूर किये गये के उपरान्त घटनास्थल के आसपास के गाँवो में जाकर स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तथा घटना के अनावरण हेतु गठित तकनीकी टीम का सहयोग प्राप्त कर दिनांक 13- 14/3/2023 को गठित टीम के सदस्यो द्वारा कुल 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वादी के घर से लूटा हुआ जेवरात, मोबाईल व अन्य सामाग्री बरामद कर लूट की घटना का अनावरण कर शत प्रतिशत बरामदगी की गयी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »