Monday, July 14, 2025

पुलिस ने रुद्रपुर में गैंगस्टर के दो साथी तमंचे के साथ किए गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  सिडकुल क्षेत्र के एक होटल के बाहर युवक से मारपीट और फायर झोंकने के दो आरोपियों को पुलिस और एसओजी टीम ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दाबा किया की दोनों गैंगस्टर अंशू भंडारी के लिए काम करते थे। गैंगस्टर भंडारी पुलिस के डर से पूर्व में किए गए केस में जमानत तुड़वा कर जेल चला गया है। घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के मुताबिक एक मई 2023 को चौकी सिडकुल पर सूचना मिली कि किच्छा के शातिर गैंगस्टर आशू भंडारी ने अपने साथी बदमाशों के साथ रेडिशन होटल के सामने हाईवे पर संकेत नाम के लड़के के ऊपर गोली चलाई है। घटना की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा तत्काल पीडित से तहरीर प्राप्त कर आशू भंडारी सहित उसके तीन अन्य साथियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास आदि गंभीर धाराओ में थाना पंतनगर पर FIR No 79/23 धारा 307/323/506/34 IPC पंजीकृत किया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जांच के दौराने जाँच पता चला कि आशू भंडारी ने अपनी गैंग के साथी करन, मन्नू, तरन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। उक्त चारों अभ्यस्त अपराधी है जिनके विरुद्ध पूर्व में हत्या के प्रवास, फिरौती, अवैध अस्लाह, बलवा, मारपीट आदि के संगीन अपराध पंजीकृत है। पुलिस द्वारा सभी अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी तो शातिर गैंगस्टर आशू भंडारी ने गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में सरेन्डर कर दिया। अभियुक्त करन ने पूछताछ में बताया कि वह लालपुर का रहने वाला हैं तथा गैंगस्टर आशू भंडारी के घर के पास रहता है। पकड़े गए अभियुक्त करन के पास से 01 अवैध देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर भी बरामद हुआ।

Read more

Local News

Translate »