भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में बढ़ते नशे की लत को रोकथाम में लगी पुलिस ने दो नशा तस्करों के कब्जे से एक किलो से अधिक चरस बरामद की है लोहाघाट पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशे के कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुम्भार तथा क्षेत्राधिकारी विपिन चन्द्र पंत चम्पावत के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा मरोड़ाखान लोहाघाट से 500 मीटर पहले सड़क पुख्ता पर वाहन संख्या UK05C 6991 SWIFT DZIER को चैंक किया गया तो पुलिस टीम ने पुष्कर सिंह रावल पुत्र गुमान सिंह रावल निवासी ग्राम बौतड़ी, थाना लोहाघाट. कमला जुकरिया पत्नी गिरीश चन्द जुकरिया निवासी ग्राम गूठ गरसाड़ी कोतवाली चम्पावत जनपद चम्पावत के कब्जे से 1किलो 240 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया।