12.1 C
London
Saturday, December 21, 2024

पुलिस ने यहां से किए 6 दंगाई गिरफ्तार, 41 लाइसेंसी हथियार जब्त

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। बनभूलपुरा बवाल मे शामिल एक के बाद एक दंगाई सलाखों के पीछे जा रहे है। इससे पहले पुलिस 30 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। आज एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बनभूलपुरा दंगे में शामिल को 6 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो अवेध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, दो खोखे भी बरामद किए है।

शोएब पुत्र बब्बू खां नि० लाईन न०-08, बनभूलपुरा, उम्र-29 वर्ष

भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर नि० वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, उम्र-28 वर्ष ।

समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा नि० वार्ड न0-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा (12 बोर), 03 कारतूस जिन्दा व 02 खोखे

जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी नि० ताज मस्जिद, बनभूलपुरा 1 तमन्चा (315 बोर), 03 कारतूस जिन्दा।

साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी नि० मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, उम्र-19 वर्ष ।

शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज नि० इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-26 वर्ष ।

हल्द्वानी- एसएसपी प्रहलाद मीणा ने करी प्रेस कांफ्रेंस।दंगे के बाद पुलिस कार्यवाही की दी जानकारी पुलिस ने आज 6 दंगाइयों को किया है गिरफ्तार। कब्जे में मुक्त कराई गई जमीन पर खोली गयी पुलिस चौकी,अब तक 36 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस, 41 लाइसेंसी हथियारों को भी आज किया गया जप्त, पुलिस टीमें लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी, मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक अब बहु पुलिस की गिरफ्त से बाहर

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »