14 C
London
Saturday, July 27, 2024

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गैंग का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपराम खबरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी के  आदेशानुसार उधम सिंह नगर मे मो0 साईकिल चोरी की बढती घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जसपुर पुलिस द्वारा पतरामपुर रोड के फ्लाई ओवर के पास वाहन चैकिंग के दौरान 01 मो0 साईकिल को रोककर चैक किया गया जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे। उक्त वाहन में नम्बर प्लेट नही लगी थी। शक होने पर उक्त वाहन के इंजन न0 व चैसिस न0 ई चालान मशीन मे सर्च किये गये तो उकत् वाहन का वाहन स्वामी मौ0 गौरी पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी इमरान चैक मौ0 नई बस्ती जसपुर प्रर्दर्शित हो रहा था। जबकि तीनो संदिग्धो उक्त वाहन के सम्बन्ध में सही- सही जानकारी नही दे पा रहे थे तथा अभियुक्त गणो के कब्जे से दो अद्द नक्के व एक अद्द कटर भी बरामद हुआ है अभियुक्त गणो से सख्ती से पूछने पर इन तीनो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह मो0 साई0 पतरामपुर रोड जसपुर से 02 दिन पहले ही चुराई थी। उक्त मो0 साई0 की चोरी के सम्बन्ध मे थाना जसपुर पर FIR NO.240/2022 धारा 379 IPC पंजीकृत की गयी थी। पकडे गये तीनो व्यक्तियों से तलाशी के दौरान उनके कब्जे स 02 नक्के, 01 प्लासनुमा कटर बरामद हुआ। बरामदा नक्के व कटर के सम्बन्ध मे पूछा तो अभियुक्त गणो द्वरा जानकारी दी कि ये लोग मो0 साईकिल चुराने में इन उपकरणो का उपयोग करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तो से थाना आकर अलग से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा काशीपुर , जसपुर, कुण्डा , रामपुर , रामनगर, पीरमुधारा आदि जगह से मोटर साईकिलें चोरी की गई करना बताया गया। जिनकी बरामदगी हेतु थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम बनाकर अलग अलग क्षेत्रो में दबिश दी गयी तो कुल 07 मो0 साईकिल बरामद हुई है। जिनमे से तीन मोटर साईकिले जो कि पीरमुधारा से चोरी की थी थाना रामनगर नैनीताल मे मुकदमा एफ आई आऱ न0 290/2022 धारा 379 भा-द0वि , 292/2022 धारा 379 भा0द0वि0 तथा 296/2022 धारा 379 भा0द0वि पंजीकृत है तथा एक अद्द मोटर साईकिल काशीपुर क्षेत्र से चोरी हुयी जिस सम्बन्ध मे थाना काशीपुर मे FIR NO. 290/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

 

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »