भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर पुलिस ने एक ऐसे गैग का पर्दाफाश किया है जो विदेश में रह रहे व्यक्ति की संपत्ति पर फर्जी दस्तावेज बनाकर बैकों से लाखों का लोन उठा लेते है और मौका पाकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने गैग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग की फरार है। सोमवार शाम को खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक मार्च को बैक ऑफ बडौदा खानपुर की शाखा प्रबंधक मीना पाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि दिसंबर 2021 में राजपाल सिंह उर्फ राजू निवासी रंपुराकाजी केलाखेड़ा ने गुरदेव कौर व अनूप सिंह निवासी सिह कॉलोनी रुद्रपुर के साथ गांव गोविंदपुर गूलरभोज स्थित कृषि भूमि पर फर्जी दस्तावेज बनाकर 16-16लाख के दो लोन की स्वीकृति करवा ली है। जिस पर बैक ने सत्यापन के बाद आवेदक के खाते में 24लाख रुप ये डाल दिए है। उसके बाद से ही आवेदक गायब हो गया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले की थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय को दी। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ जब जांच की। तो पता चला कि जिस परिवार की संपत्ति के नाम पर लोन लिया गया है। वह अनूप सिंह का परिवार कनाड़ा में रहता है और उसकी संपत्ति थाना दिनेशपुर इलाके में है। अनूप सिंह की माता गुरुदेव कौर की मृत्यु वर्ष 2019 में हो चुकी है। इसी दौरान पुलिस टीम ने बारीकी से प्रकरण का अध्ययन किया और मुखबिर की सूचना पर जाफरपुर तिराहे से धौलपुर गांव स्थित पावर हाउस के समीप सरगना केलाखेड़ा निवासी राजपाल उर्फ राजू,प्रेम सिंह निवासी ग्राम किलावली चौकी गढीनेगी थाना कुंडा और हरजिंदर सिंह निवासी मालधन नंबर दो मोहननगर रामनगर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गैग में शामिल महिला फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल,सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद तथा पीआरओ इंस्पेक्टर भारत सिंह मौजूद रहे। गिरफ्तार सरगना केलाखेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है रुद्रपुर। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार गैंग का सरगना राजपाल जिले के थाना केलाखेड़ा का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ केलाखेड़ा के अलावा अन्य थानों में एक दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर है। उन्होंने बताया कि सरगना सहित अन्य आरोपियों पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी। सएसपी के मुताबिक इस खुलासे में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद गैंग को पकड़ने के लिए लीड कर रहे और गैंग का सरगना सहित तीन आरोपी पुलिस की चंगुल में फंस गए। टीम को ईनाम देने की घोषणा रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने बड़े गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की।