भोंपूराम खबरी। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशानुसार उधमसिंहनगर पुलिस का नशा तस्करो पर प्रहार लगातार जारी। कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान 02 किलो 298 ग्राम गाजे के साथ 01 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी ने जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालो के विरुद्ध व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत सघन चैकिग अभियान चलाकर नशा तस्करो की धर पकड करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी व उनकी पुलिस टीम के द्वारा दिनाक 06-03-2024 को अभियुक्त गुरनाम सिंह पुत्र मगल सिह निवासी रम्पुरा रामनगर रोड काशीपुर को 02 किलो 298 ग्राम अवैध गाजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरपतार अभियुक्त का नाम व पता-*
गुरनाम सिह पुत्र मगल सिह निवासी रम्पुरा रामनगर रोड काशीपुर जिला उधम सिंह नगर
*बरामदा माल-*
01-अवैध गाजा 02 किलो 298 ग्राम
02-गाजा तोलने हेतु प्रयुक्त एक अदद इलैक्ट्रानिक तराजू,
03-गाजा बेचने से बरामद 830 रूपये,
04-एक अदद मोबाईल,
*पजीकृत अभियोग-* मु०एफआईआर नम्बर-111/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट,