भोंपूराम खबरी,काशीपुर। पुलिस ने छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। आपको बता दें कि थाना हाजा पर दिनांक 12.02.2024 को श्री खूब सिंह पुत्र श्री रामपाल सिंह निवासी मौ० खालसा थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने तहरीरी सूचना कि दिनांक 12.02.2024 को उसकी पुत्री जो अपनी बहन के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही थी कि रास्ते में फरदीन जो उसकी पुत्री से एक तरफा प्यार करता था ने उसकी पुत्री को परपोज किया, उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा उसकी पुत्री के मना करने पर फरदीन ने उसकी पुत्री को जान से मारने की नियत से उसकी पुत्री पर धार धार हथियार पाटल से लहुलहान कर दिया तथा फरदीन के घर वाले हमारे घर में घुसकर हम लोगों से कहने लगे कि फरदीन के उपर लगे मुकदमें वापस ले लो नहीं तो तुम्हारें सारे परिवार को खत्म कर देंगे और मारपीट गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। श्री खूब सिंह तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 62/2024 धारा 147/307/354/452/323/504/ 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के आदेशानुसार तत्काल अभियुक्त की गिरफतारी के आदेश दिये गये जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को तत्काल पुलिस टीम का गठन करने के आदेश दिये गये जिस पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
घटना का खुलासा दिन-दहाडे घटी घटना के लिये पुलिस टीम द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये अभियुक्त के घर पर दविश दी गयी तो अभियुक्त के घरवाले घर पर ताला लगा कर फरार हो गये तथा मुखविर की सूचना पर आज दिनांक को अभियुक्त जो पुलिस के डर से ढेला नदी से नीचे कुद गया को पुलिस टीम ने सयम व साहस से अभियुक्त फरदीन को गिरफतार कर लिया तथा उसकी जामा तलाशी में उसके कब्जे से एक अदद तंमचा 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफतार किया गया उ०नि० श्री विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोराताल की फर्द्व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त फरदीन के विरूद्ध थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 63/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफतार शुदा अभियुक्त फरदीन ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मौहल्ले की एक लड़की से बेपनाह प्यार करता है और उस लड़की से शादी करना चाहता है इस सम्बन्ध में उसके घर वाले भी राजी है लेकिन मौहल्ले की लड़की को वह परपोज करता है तो वह राजी नही हो रही है इस कारण लड़की के परिवार वालों उसके विरूद्ध थाना काशीपुर में तीन-चार मुकदमें भी लिखवा दिये है तब उसने मन में ठान लिया कि आखरी बार मौहल्ले की लड़की को परपोज करेगा अगर वह नहीं मानी तो उसकी जीवन लीला समाप्त कर दूंगा ।
दिनांक 12.02.2024 को शाम के करीब तीन बजे के आसपास लोहरियान मोहल्ले से मुल्ला जी की दुकान से डेढ सौ रूप्ये का पाठल खरीदा तथा एक तमंचा और दो कारतूस मेरे पास पहले से ही मेरी पास था मैने सोचा आज अगर पूजा को मैं प्रपोज करेगा यदि वह नहीं मानी तो पाटल से काटकर उसको गोली मारकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दूंगा जिस कारण मैं अपने दोस्त रऊफ के साथ पूजा का रास्ते मे इन्तजार करने लगा मेरी इस योजना में मेरे परिवार के लोग भी शामिल थे और जब मैने पूजा को रोका तो दूर से मेरा भाई बिलाल, आकिल, अनस, अफरीदी तथा मेरे पिता रिजवान दूर से खड़े होकर बार-बार मुझे चिल्ला कर कह रहे थे आज इसे मार ही दे। फिर जैसे ही पूजा को उसकी बहन के साथ आते हुये देखा तो मैने अपने दोस्त को कुछ दूर खडा करके पाठल को अपनी कमर मे छिपा कर पूजा के पास गया और पूजा को प्रपोज किया और पूजा के द्वारा मना करने पर मैने पाठल से पूजा को जान से मारने की नियत से उसके सिर व हाथ मे वार किये और पूजा के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये और डर की वजह से मैं पाटल लेकर वहाँ से भाग गया, और उसी समय मेरे परिवार के लोग भी वहाँ से फाग गया मैं भी भाग कर मुरादाबाद चला गया वहाँ मेरे रिश्तेदारों से मुझे जानकारी हुई कि मेरे खिलाफ मुकदमा हो गया है और पुलिस मेरे पीछे मुरादाबाद तक आई है तो मैं घबराकर छुपकर वापस काशीपुर आकर अपना सामान लेने आया था कि ढेला पुल के पास मेरे पीछे पुलिस भागी जिस कारण अपनी जान बचाने के लिये मैं ढेला पुल से नीचे कूद गया जिस कारण मेरा पैर भी फैक्चर हो गया । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है थाना हाजा पर इसके विरूद्ध अन्य अभियोग भी पंजीकृत हैं थाना हाजा से पूर्व में भी जेल जा चुका है।
*गिरफतार शुदा अभियुक्त*
फरदीन पुत्र रिजवान निवासी मौ० खालसा थाना काशीपुर
*बरामदगी का विवरण*
1- एक अदद तंमचा 32 बोर मय दो जिंदा कारतूस
2- एक आला कत्ल घटना में प्रयुक्त पाटल
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
फरदीन
1- एफआईआर नम्बर 652/19 धारा 354/323/506 भादवि
2- एफआईआर नम्बर 229/21 धारा 354/323/506 भादवि
3- एफआईआर नम्बर 420/22 धारा 323/341/504/506 भादवि
4- एफआईआर नम्बर 62/24 धारा 147/307/354/452/323/504/506 भादवि
5- एफआईआर नम्बर 63/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*