14 C
London
Saturday, July 27, 2024

पुलिस ने चोरी हुए समान के साथ दो लोग किए गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। जिले कप्तान मंजू नाथ टीसी ने आज जनपद में हुई बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है।थाना ट्रांजिट कैंप में हुई चोरिया नगदी एवम सोने का जेवरात के साथ युवकों को पकड़ा कर जेल भेज दिया है । बता दे की पिछले महीने जून की 21 तारिक को पीड़ित अजय पाठक के घर से रात लगभग 02.00 बजे से 02.30 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा कमरे से वादी के घर से ताला तोड़कर सोने के आभूषण चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना ट्राजिट कैम्प मे मुO FIR NO-235/2022 धारा 380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया और फिर पिछले दिन 19 जुलाई को पीड़ित मतियालागन निवासी कौशल्या इन्कलेव के घर से ताला तोड़कर सोने के आभूषण व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प मे मुO FIR NO-291 / 2022 धारा 380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके बाद चोरी की घटना के त्वरित अनावरण के लिए एसएसपी के पर्यवेक्षण, एसपी ओर सीओ रुद्रपुर के निर्देशन में थाना ट्राजिट कैम्प के इंचार्ज ने टीम के साथ आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण – ब्रिजेश सक्सेना पुत्र पुत्तन सक्सेना निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना बरखेडा जिला पीलीभीत उत्तरप्रदेश व सुमित पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी नानक सागर कालीनी थाना नानकमत्ता के कब्जे से क्रमशः आला नकब व मुकदमे से सम्बन्धित मंगलसूत्र का पैण्डल व ज्वैलरी पर्स में रखे सिक्के व 10 रुपये की 06 गड्डिया 5930 रुपये व कुल 527 रुपये के सिक्के बरामद हुये जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा सोने के आभूषण राजीव गंगवार व उसके भाई रवि को दिये जाते है। अभियुक्तगणों की निशादेही पर युवक रवि पुत्र भोला निवासी केशवपुरम बहेड़ी थाना बहेड़ी उत्तरप्रदेश से मुकदमों से सम्बन्धित पीली धातु की अंगूठी व कुल 40 हजार रुपये थाना पुलभट्टा के पास से बरामद किये गये मुकदमा उपरोक्त में धारा 34 / 411 IPC की बढोतरी की गयी मुकदमा उपरोक्त में राजीव गंगवार जो कि फरार चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त गण को समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है।जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया है।पुलिस ने बरामद किया माल अदद मंगलसूत्र का पैण्डल पीली धातु, 01 अदद पीली धातु की अंगूठी व मुकदमें से सम्बन्धित माल के बेचे हुये रुपये 40 हजार रुपये व मुकदमें से सम्बन्धित 10 रुपये की 06 गड्डिया 5930 रुपये व कुल 527 रुपये के सिक्के।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »