भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। दिनांक 04.10.2023 को वादी की तहरीर दिनांक 30.09.2023 को शिकायतकर्ता विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राधा स्वामी संत्संग में सन्त समागम में प्रतिभाग / सेवा हेतु अपने गांव से लोगो को अपने ट्रैक्टर में लेकर राधा स्वामी सत्संग रुद्रपुर मे आया था तथा ट्रैक्टर को राधा स्वामी सत्संग के गेट नं007 में स्थित पार्किंग नं0 17 ट्रैक्टर खड़ा कर सेवा करने लगा एवं बाद समापन समागम दिनांक 04.10.2023 को वापस घर जाने हेतु ट्रैक्टर देखा तो वादी का ट्रैक्टर पार्किंग नं0 17 में मौजूद नही मिला। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0 FIR NO 554/2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी बगवाडा उ0नि0 श्री अशोक काण्डपाल के सुपुर्द की गई।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर रूद्रपुर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गहन सुरागरसी, पतारसी करते हुए अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये ट्रैक्टर मय ट्राली व अभियुक्त की तलाश व बरामदगी के अथक प्रयास के फलस्वरुप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10.10.2023 को कच्ची खमरिया के समीप से एक अदद टैक्ट्रर SWARAJ 744 FE बरंग नीला मय ट्रैक्टर ट्राली जिसका चेसिस नम्बर MBNAU52AIKCM40419 इंजन न० DC1025 / SAM24879 को अभियुक्त बिक्की बजाज पुत्र ठाकुर दास निवासी वार्ड नं0 09 बस अड्डा कालौनी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 43 वर्ष के कब्जे से बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 411 IPC की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त एक शातिर एवं चोरी का अभ्यस्त अपराधी है। जिसके कब्जे से पूर्व मे जनपद में चोरी के एक दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है एवं अभियुक्त से उक्त अभियोगो से सम्बन्धित चोरी की मोटर साईकिले बरामद की गयी है एवं अभियोगो में अभियुक्त की दोषसिद्धी हुई है। अभियुक्त को अकब से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1 – बिक्की बजाज पुत्र ठाकुर दास निवासी वार्ड नं0 09 बस अड्डा कालौनी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 43 वर्ष।
*बरामदगी-*
एक अदद टैक्ट्रर SWARAJ 744 FE व रंग नीला मय ट्रैक्टर ट्राली चेसिस नम्बर MBNAU52AIKCM40419
इंजन न0 DC1025 / SAM24879.