Sunday, February 16, 2025

पुलिस ने चोरी की 4 बाईकों सहित दो आटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने चोरी की 4 बाईकों सहित दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते सीओ आईपीएस निहारिका तोमर ने बताया कि 31जनवरी को वादी सुरजीत कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी हाल ठाकुर नगर ट्राजिट कैम्प द्वारा रपट दर्ज करायी कि 30 जनवरी को अज्ञात चोर द्वारा ठाकुर नगर से उसकी मोटरसाईकिल संख्या यूपी 26 जेड 9259 को चोरी कर ली गई।

2 फरवरी को वादी नरेन्द्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैम्प द्वारा रपट दर्ज करायी कि 31 जनवरी को कृष्णा कालोनी से उसकी मोटरसाईकिल संख्या यूपी 25 बीएस7114 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उन्होंने बताया कि प्रभारी थानाध्यक्ष भारत सिंह ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में उनि कविन्द्र शर्मा, उनि प्रदीप पन्त, उपनिरीक्षक आनन्द बल्लभ कश्मीरा, कांस्टेबल राकेश खेतवाल, दिनेश चन्द्र ने चैकिंग के दौरान गंगापुर रोड शमशान घाट के सामने गन्ने के खेत से दीपक शर्मा उर्फ लूटिया पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम गोगई थाना मीरगंज बरेली उप्र हाल राजा कालोनी वार्ड 2 ट्रांजिट कैम्प तथा विजय शर्मा पुत्र गंगाराम शर्मा निवासी ग्राम निजाम डाण्डी थाना जहांनाबाद पीलीभीत उप्र, हाल निवासी कृष्णा कालोनी वार्ड 2 ट्रांजिट कैम्प को पकड़ लिया। उनके कब्जे से चोरी की चार मोटर साईकिलें बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गये वाहन चोर पूर्व में भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं।

Read more

Local News

Translate »