Friday, March 14, 2025

पुलिस ने चोरी की पांच मोटरों व दो मोटरसाईकिलों सहित 6 चोरों को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। पुलिस ने चोरी की पांच मोटरों व दो मोटरसाईकिलों सहित 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की मोटरें खरीदने वाले गुड्डू कबाड़ी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि विगत काफी समय से क्षेत्र में हो रही मोटर चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टसी द्वारा काशीपुर पुलिस को मोटर चोरी की घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिये थ। जिस पर एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह एवं सीओ काशीपुर वीर सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम प्रभारी एसआई रूबी मौर्या (हल्का नम्बर एक प्रतापपुर प्रभारी) द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी की गयी और 15.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 1. मोहित पुत्र अतुल कुमार निवासी भीमनगर, काशीपुर 2. लखविन्दर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी मेहतावन, बाजपुर 3. अमनदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी बज्जरपट्टी, काशीपुर 4. अनुज कश्यप पुत्र नन्हें निवासी गढ़ी इन्द्रजीत, काशीपुर 5. रोहित पुत्र कमल सिंह निवासी केलामोड़, मशरूम फार्म के पास, काशीपुर 6. सुधांशु पुत्र धर्मी निवासी बज्जरपट्टी, काशीपुर को गंगा डेरी के सामने से गिरफ्तार किया गया।

 

 

Read more

Local News

Translate »