भोंपूराम खबरी। पंतनगर थाना पुलिस ने चोरी की दस बाइकों के साथ वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पंतनगर क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनायें बढ़ने के चलते एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने घटनाओं के अनावरण के लिए टीम का गठन किया था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि टीम ने चोरी की घटनाओं से सम्बंधित लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और कई संदिग्धों से पूछताछ की। साथ ही वाहन चोरों को पकड़ने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर डेक्कन कम्पनी के पास बिना नम्बर प्लेट की हीरो मोटरसाईकल पर सवार दीपक शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी वार्ड न0-7 राजा कालौनी ट्राजिट को घेराबंदी कर पकड़ लिया। दीपक की निशादेही पर चोरी की 10 मोटरसाईकले बरामद की गई। पकड़े गये आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त अजय सागर पुत्र श्रीपाल सागर निवासी वार्ड न0-8 शिव नगर ट्राजिट कैम्प व दो नाबालिक दोस्तों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देता थे। अजय सागर को पुलिस ने नीम किरोली धर्म कांटा से पूर्व दिशा की और नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।पकड़े गये आरोपी दीपक शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी पंतनगर थाने में कई अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में कोतवाल पंतनगर राजेन्द्र सिंह ढांगी , उपनिरीक्षक प्रदीप कोहली, उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र परिहार, कांस्टेबल नितिन कुमार, कृपाल सिंह,प्रकाश भट्टð, भूपेन्द्र आर्या आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।