Monday, July 14, 2025

पुलिस ने चरस से साथ युवक तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुंडा पुलिस द्वारा रात्रि को पुराना ढेला पुल, काशीपुर-मुरादाबाद रोड , से अभियुक्त चंद्रपाल पुत्र रामप्रसाद ,उम्र 25 वर्ष ,निवासी ग्राम सरवरखेड़ा, थाना कुंडा, जनपद-उधम सिंह नगर को मोटरसाइकिल नंबर-UA 06- 6649 से जाते समय चेकिंग के दौरान 160 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया है ,जिस संबंध में थाना कुंडा पर FIR No.-171/22, धारा- 08/20//60 NDPS Act. का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है

Read more

Local News

Translate »