भोंपूराम खबरी। एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुंडा पुलिस द्वारा रात्रि को पुराना ढेला पुल, काशीपुर-मुरादाबाद रोड , से अभियुक्त चंद्रपाल पुत्र रामप्रसाद ,उम्र 25 वर्ष ,निवासी ग्राम सरवरखेड़ा, थाना कुंडा, जनपद-उधम सिंह नगर को मोटरसाइकिल नंबर-UA 06- 6649 से जाते समय चेकिंग के दौरान 160 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया है ,जिस संबंध में थाना कुंडा पर FIR No.-171/22, धारा- 08/20//60 NDPS Act. का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है