Sunday, February 16, 2025

पुलिस ने गाय भैंस की चर्बी से नकली घी बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़

Share

भोंपूराम खबरी,किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने सिरौली कलां में एक गोदाम में छापा मार कर बड़ी कार्यवाही करते हुए गाय भैंस की चर्बी से नकली घी बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। नकली घी बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों चर्बी से बना 205 कनस्तर घी सहित गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फलभट्टा पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरौली कला वार्ड 18 में प्रतिबंधित गाय और भैंस की चर्बी से व्यापक पैमाने पर नकली घी बनाकर बाजार में भेजा जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए देर रात्रि में सिरौली में छापा मार कर गाय भैंस की चर्बी से भरे हुए 205 कनस्तर बरामद कर एक पिकअप गाड़ी और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सिरौली से गाय और भैंस की चर्बी एकत्रित कर बाहर ले जाकर इसका घी बनाकर बाजार में बेचा जाता था। पुलिस प्रकरण में आगे अन्य लिप्त लोगों को जांच कर गिरफ्तार करने की प्रयास कर रही है। पुलभट्टा चौकी इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिरौली में कुछ लोग गाय भैंस की चर्बी को एकत्रित कर नकली घी बनाने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर जब छापा मारा तो सिरौली के वार्ड नंबर 20 में एक घर पर भारी मात्रा में गाय भैंस की चर्बी से भरे हुए 205 कनेक्टर वह एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई मौके पर मौजूद लोगों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भागने का प्रयास कर रहे इकबाल साबरी पुत्र हसमतुल्ला कुरैशी निवासी वार्ड 12 किच्छा, नईम कुरैशी पुत्र तालीब हुसैन निवासी वार्ड 15 किच्छा, यासीन मलिक पुत्र हनीफ निवासी पीपल साना थाना भोजपुर मुरादाबाद, मो. आलम पुत्र अशफाक हुसैन निवासी भोजपुर मुरादाबाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पिकअप वाहन से 200 व गोदाम से पांच कनस्तर बरामद किए। आरोपियों ने बताया कि वह चर्बी से घी बना कर त्योहार पर दुकानों व नामी फैक्ट्रियों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Read more

Local News

Translate »