भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। पुलिस ने यारसागम्बू (कीड़ा जड़ी) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान आवास विकास के समीप दो कीड़ाजड़ी तस्करों के आने की सूचना पर छापा मारा गया। इस बीच संदिग्धावस्था में खड़े दो युवकों के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 782 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद हुई। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम सुबोध कुमार पुत्र स्व. रोशन लाल निवासी हाल पलटन बाजार, देहरादून व भूपेश सिंह कोरंगा पुत्र दलीप सिंह कोरंगा निवासी सुमगढ़, कपकोट बताये। इस बीच पुलिस ने वन विभाग की टीम को भी बुला लिया। दोनों ने बताया कि वह यहां कीड़ा जड़ी बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।