16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

पुलिस ने आतंकी मामले में पकड़े गए ‘जग्गा’ के मददगार को किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। विगत दिनों दिल्ली में आतंकी मामले में पकड़े गए जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर में शरण देने वाले तथा उसको भगाने में सहयोग करने वाले साथियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर के तमंचे, बाइक व कार को भी बरामद कर लिया है।

 

आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त मामले का खुलासा आज ऊधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा अपने कार्यालय में किया।

 

विदित हो कि ऊधम नगर जनपद के गदरपुर क्षेत्र निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा विगत कुछ माह पूर्व दो लोगो को आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार आरोपी जग्गा व उसका सहयोगी आरोपी नोशाद से लगातार पूछताछ में जुटे हुए थे। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में चल रहे मामलों के लेकर जनपद पुलिस भी काफी एक्टिव थी जिसके चलते पुलिस ने न्यायालय की शरण मे जाकर रिमांड ली। जिस पर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी तथा आरोपी जग्गा को शरण देने व भगाने के मामले में दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा जग्गा का उधमसिंहनगर में भी इस सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा उक्त मामले में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ हेतु एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम तथा विवेचक द्वारा आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा का 5 अप्रैल 2023 से 48 घंटे का पुलिस कस्टडी रिमाड न्यायालय में प्राप्त किया गया। आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र गुरमेल सिंह निवासी कोपा कृपाली गुलरभोज गदरपुर उधम सिंह नगर से गहन पूछताछ की। जगजीत सिंह उर्फ जस्मा पुत्र गुरमेल सिंह निवासी कोपा कृपाली गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर में की गयी। गहन पूछताछ के आधार पर आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को पैरोल अप करने में चेतन पाहूजा पुत्र भूषण लाल पाहूजा गदरपुर निवासी व, मोहित ग्रोवर पुत्र निरंजन गदरपुर निवासी द्वारा आर्थिक तथा अन्य तरीके से सहयोग किये जाने के साक्ष्य पाए जाने पर चेतन पाहुजा, मोहित ग्रोवर को गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी ने बताया गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों द्वारा आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को पैरोल के दौरान भगाये जाने में अभियुक्त की आर्थिक तथा अन्य तरीको से मदद करना पाया गया है। गिरफ्तारी में आरोपी चेतन पाहुजा के कब्जे से 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये जिसके आधार पर चेतन पाहुजा के विरुद्ध आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गठित एसआईटी द्वारा आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा ने बताया कि अभियुक्तगणो द्वारा पैरोल जंप के दौरान उसे भगाने मे कार का प्रयोग किया गया था।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »