11.5 C
London
Tuesday, October 15, 2024

पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय टैक्टर चोर गैंग का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,पंतनगर।  थानाक्षेत्र से पिछले माह चोरी हुआ टैक्टर नेपाल सीमा से सटे झनकईया थानाक्षेत्र के जंगलों से बरामद हुआ है। पुलिस टैक्टर चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी फरार है। एसएसपी ने टैक्टर चोरी करने वाले आरोपियों को अन्तरराष्ट्रीय चोर गैंग होने का दावा किया है।

दिनाँक 11.02.2023 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम छत्तरपुर में चोरी हुआ ट्रैक्टर चोरो ने झनकईया के जंगलो में छुपा रखा है तथा आज वो चोर उस चोरी के ट्रैक्टर को रात में झनकईयां में जंगल के रास्ते नेपाल में ले जाकर बेचने की फिराक में हैं । पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ट्रैक्टर को जंगल में काफी तलाश किया तथा झनकईयां जंगल में सूखी नहर के नाका लगाकर चैकिगं की रात्रि में ट्रैक्टर पर चालक सहित कुल चार व्यक्ति सवार आते दिखे जिसे पुलिस वालो ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर पर बैठे चारो व्यक्ति जंगल मे भागने लगे जिनमें से तीन को पुलिस ने धर दबोचा एक व्यक्ति घने जंगल में अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकला । पूछताछ में पता चला कि दिनाँक 29.01.2023 को इन तीनो ने मौके से फरार हुए व्यक्ति महेश की काले रंग की मोटरसाईकिल नंबर UP26AP5674 से छत्तरपुर गांव में घर के बाहर खडे इस ट्रैक्टर को चोरी किया था जिसे इन्होने 10 दिनो से झनकईयां के जंगलो में छिपा रखा था जिसे आज रात में हम लोग नेपाल देश में बेचने के लिए ले जा रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया । मौके पर ट्रैक्टर का निरीक्षण किया तो इन लोगो ने ट्रैक्टर पर नेपाली वाहन का नंबर लगाया हुआ था तथा चेसिस नंबर को किसी उपकरण से परिवर्तित् किया हुआ था ।

उक्त कूटरचना के सम्बंध में पकडे गए तीनो व्यक्तियों से पूछा तो उनके द्वारा बताया कि हम चारो ने मिलकर इस ट्रैक्टर के चेसिस नंबर को छैनी व हथौडे से बदला हैं ताकि इसके फर्जी कागज तैयार कर नेपाल देश में बेच सकें । इसीलिए हमने इस पर नेपाल की नंबर प्लेट भी लगाई हैं ताकि नेपाल में हमें कोई ना पकडें । अभि0गण से विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि पकडा गया अभि0 मनदीप व मौके से फरार हुआ बदमाश महेश कुमार आपराधिक प्रवृत्ति के अभ्यस्त अपराधी हैं । दोनो के द्वारा काफी समय से गैंग बनाकर वाहन चोरी की घटनाएं की जा रही थी जिस पर दोनो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी प्रचलित है तथा दोनो अभियुक्त वर्तमान में जमानत पर रिहा हैं । अभियुक्तगणों को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा |

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »