
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में दिनांक 24/1/23 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) वेदप्रकाश पुत्र चौधरी राम निवासी ईडब्ल्यूएस 556 आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 5212/22धारा 452/323/504/506 IPC व श्रीमती बिना रानी पत्नी श्री वेदप्रकाश निवासी उपरोक्त को फौजदारी वाद संख्या 5212/22 धारा 452/323/504/506आईपीसी में गिरफ्तार किया गया है और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी पुलिस टीम (1) चौकी प्रभारी आवास विकास उप निरीक्षक नीमा बोहरा(2) कांस्टेबल पंकज सजवान(3) कांस्टेबल अनिल भारती मौजूद रहे।
