Thursday, March 20, 2025

पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़, पुलिस ने एनकाउंटर में मारी गोली

Share

भोंपूराम खबरी। काशीपुर के आईटीआई थाने के पेंगा क्षेत्र में आज तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में लूट और डकैती की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश फुरकान को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ शातिर बदमाश फुरकान पुत्र इदरीश मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है और बीते 5 और 6 जनवरी को काशीपुर के पेंगा क्षेत्र में चार-पांच घरों में अपने गैंग के साथ इस बदमाश ने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था,इसके अलावा बीते 15 और 18 जनवरी के बीच भी इस बदमाश ने अपनी गैंग के साथ अफजलगढ़ के आसपास के तीन गांव में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था…

पेंगा क्षेत्र में आज तड़के हुई इस मुठभेड़ में काशीपुर और रुद्रपुर एसओजी की जॉइंट पुलिस टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही…काशीपुर SOG से मुठभेड़ में प्रवीण गोस्वामी और रुद्रपुर SOG से मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर दीवान सिंह,कांस्टेबल राजेंद्र सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे…उधर एनकाउंटर के बाद मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली…हम आपको बता दें कि जिले में अब तक बीते पांच माह में पुलिस 17 अपराधियों को उन्हीं की भाषा में गोली मार कर सबक सीख चुकी है और फिलहाल पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी प्रकार बदस्तूर दूर जारी रहेगा।

Read more

Local News

Translate »