17 C
London
Tuesday, October 8, 2024

पुलिस और कोर्ट को गुमराह करके फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । पुलिस को गुमराह करने और कई वर्षो से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि वर्ष 1999 में एक मामले के अभियुक्त फूलचन्द उर्फ कल्लू पुत्र पाती राम निवासी ऊँचागाँव, थाना- शीशगढ़, जिला- बरेली जो वर्ष 1998 में थाना बहेड़ी जिला बरेली उ0प्र0 में रुद्रपुर से चोरी गयी लाईसेंसी बन्दूक में गिरफ्तार हुआ था। उसको तत्कालीन विवेचक रामलखन यादव ने धारा 460 भादवि में जिला बरेली जेल से वारण्ट बी में तलब कर जेल भेजा था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ लाईसेंस बन्दूक चोरी करते समय सरदार इंदर सिंह की हत्या कर दी थी जिसमे अभियुक्त दवारा अपना नाम पता फूलचन्द उर्फ कल्लू पुत्र पाती राम निवासी ऊँचार्गाव, थाना- शीशगढ़, जिला- बरेली बताया था। उसने पुलिस व न्यायालय से बचने के लिये झूठा नाम पता बताया था। उसका वास्तविक नाम कल्लू उर्फ कल्याण राम उर्फ फूल चन्द्र पुत्र नन्द राम निवासी उच्चा गाँव रुस्तमनगर थाना शीशगढ़ जिला बरेली था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली रुद्रपुर में उसके खिलाफ जुबानी मुकदमा धारा 176/177/196/417/419 के तहत पंजीकृत कराया था। जिसकी विवेचना एसएसआई कमाल हसन के सुपुर्द की गयी। मामले में गठित की गयी टीम ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 467/468 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार,एसएसआई कमाल हसन, एसएसआई के0सी0 आर्या , उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र जोशी, कांस्टेबल ललित मोहन, महिला कांस्टेबल ममता आर्या आदि शामिल रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »