भोंपूराम खबरी। महाराष्ट्र के पुणे जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बावधन के पास हेलीकॉप्टर क्रैश में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। घटनास्थल पर दो एंबुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौजूद है।
जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस अधिकारी के अनुसार फिलहाल हादसे को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह सरकारी या निजी हेलीकॉप्टर था।
बावधन इलाके की पहाड़ी पर हुआ हादसा
पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर बावधन इलाके के पहाड़ी इलाके में हुई।
हेलीकॉप्टर के बारे में नहीं मिली जानकारी
हिंजेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट ने बताया, “पुणे जिले के बावधन इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दो लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किसका हेलीकॉप्टर था, क्योंकि इसमें आग लगी हुई है।”