भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। राज्य के 13 जिलों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में ऊधम सिंह नगर राज्य में दूसरे स्थान पर है। जिसमे जिला उद्योग केंद्र द्वारा उत्तराखंड के स्थायी निवासियों को रोजगार के लिए 10 लाख से 25 लाख तक लोन दिया जाता है। इस वर्ष भी 55 प्रोजेक्ट्स को पास करने का लक्ष्य जिला उद्योग केंद्र को दिया गया है। बता दे कि पिछले वर्ष 45 प्रोजेक्ट्स को योजना के तहत स्वीकृति दी गई है।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सीएस बोहरा ने बताया कि लोगों को स्वरोजगार के प्रेरित कर तेजी से कार्य करने के मामले में उधम सिंह नगर राज्य में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लिए 55 प्रोजेक्ट्स का लक्ष्य जिला उद्योग केंद्र को दिया गया है। बोहरा के मुताबिक अब तक 45 प्रोजेक्ट्स को पास किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख और उत्पादन कार्य के लिए 25 लाख तक लोन की सुविधा दी जाएगी, जिसमे सामान्य जाति के ग्रामीण इलाकों के पुरुषों को 25 और शहरी इलाकों के पुरुषों को 15 प्रतिशत की छूट सरकार द्वारा उधमियों को दी जाती है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं, ओबीसी और अनुसूचित जाति वालों को 35 और शहरी इलाकों में रहने वालों को 25 प्रतिशत की छूट सरकार द्वारा दी जा रही है।