Monday, July 14, 2025

पाल स्टोन क्रेशर के स्वामी महेश पाल का निधन

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। शहर के प्रमुख उद्योगपति व पाल स्टोन क्रशर के स्वामी महेश पाल का लभगभ 70 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया है। बताया कि जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। बता दें कि महेश पाल का जन्म 8 अगस्त 1956 को हल्द्वानी शहर में हुआ था, वह पाल परिवार के सात भाइयों में तीसरे नंबर के भाई थे, वह अपने पीछे तीन बेटों और पत्नी को छोड़कर चले गए हैं, उनके निधन की खबर सुनते ही पाल ग्रुप सहित शहर के व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंच जायेगा, कल शनिवार सुबह 9 बजे राजपुरा घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा। आपको बता दें की पाल परिवार के लिए नवम्बर का महीना बेहद दु:खद बीता है, पिछले दिनों पांच नवम्बर को महेश पाल के बड़े भाई बृजलाल हॉस्पिटल के चेयरमैन रहे रमेश पाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था, 20 दिनों के भीतर अब पाल स्टोन क्रेशर के मालिक और उनके छोटे भाई महेश पाल भी परिवार को छोड़कर चले गए।

Read more

Local News

Translate »