भोंपूराम खबरी। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज श्री बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी के समीप अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार प्रदीप सिंह 37 वर्ष पुत्र सुदामा सिंह निवासी सरणाचाई पोखरी की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।