14 C
London
Saturday, July 27, 2024

पशुपालन विभाग सुअरो से अमेरिकी स्वाइन फ्लू फैलने की आशंका को लेकर अलर्ट मोड पर,

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। सूअरों में अमेरिकी स्वाइन फ्लू फैलने की आशंका को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हरकत में आया पशु पालन विभाग खासा सतर्कता बरत रहा है। विभाग ने अस्थाई तौर पर सूअरों के मांस की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के अलावा पशु पालकों से भी बेहद सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने पिगरी फार्म स्वामियों को भी सूअरों को खुले में ना छोड़ने के निर्देश जारी किए हैं।

बीते रोज दिनेशपुर क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर में सुअरो की की गई जांच में एक सूअर में अमेरिकी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने से पशुपालन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में विभागीय अधिकारियों ने पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के निर्देश पर सूअरो के मांस की बिक्री पर तकरीबन 2 माह तक रोक लगा दी। जबकि उपरोक्त सूअर को दिनेशपुर के राजकीय पशु चिकित्सालय की देखरेख में नजरबंद कर दिया गया है साथ ही अन्य पिगरी फार्म में पल रहे अन्य सूअरों के रक्त के भी नमूने एकत्रित कर उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है वही आमजन के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए विभाग की ओर से जिलाधिकारी के आदेश के बाद सूअर के मांस की बिक्री पर रोक लगाए जाने के अलावा पशु पालकों को सूअरों की समुचित देखभाल करने और उन्हें खुले में ना छोड़ने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा गदरपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि शंकर झा ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर पिगरी फार्म चलाए जा रहे हैं लेकिन उक्त स्थानों पर किसी भी सूअर में स्वाइन फ्लू मिलने की पुष्टि नहीं हुई है उन्होंने कहा कि उपरोक्त फार्मो में पल रहे सूअर पूरी तरह से स्वस्थ है लेकिन दिनेशपुर की घटना को देखते हुए एहतियातन 10 किलोमीटर के दायरे मे इसके मांस की बिक्री और खुले में आवागमन पर रोक लगाई गई है साथ ही उनके पालकों को सुअरो को खुले में ना छोड़ने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है पिगरी फार्म मे पल रहे सुअरो के स्वास्थ्य एबं उनमें पाये जाने वाले लक्षणों को लेकर पशुपालन विभाग खासा सजग है और समय-समय पर उनकी गहनता से जांच कराई जा रही है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »