Sunday, February 16, 2025

पराविधिक कार्यकर्ता कर रहे वैक्सीनेशन केन्द्रों में लोगों की मदद 

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद की आठों तहसील काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज एवं खटीमा में पराविधिक कार्यकर्ता द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन केन्द्रों में जनजातीय क्षेत्रों में निवास कर रहे व्यक्तियों, मलिन बस्तियों में निवास कर रहे गरीब वर्गो के अधिक से अधिक लोगों का आरोग्य ऐप व कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाकर, वैक्सीन लगाये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही है। उन्होने बताया 02 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खटीमा में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पराविधिक कार्यकर्ता आरबी सिंह राणा तथा नरेश चन्द्र तिवारी के माध्यम से जनजातीय क्षेत्रों और मलिन बस्तियों में रहने वाले सैकड़ों व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवाई गयी।

 

Read more

Local News

Translate »