भोंपूराम खबरी,किच्छा। पत्नी के शराब पीने से मना करने पर गुस्साए पति ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था, जिस कारण उसका उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार मूल रूप से बरहौनी बाजपुर निवासी प्रेम बहादुर अपनी पत्नी रेखा व बच्चों के साथ वार्ड न.-2 किच्छा में रह रहा था। बीती 21 जून को दोपहर में दोनों में शराब को लेकर ही विवाद हुआ। कहा जा रहा है कि प्रेम बहादुर अपनी पत्नी से शराब पीने की जिद कर रहा था, लेकिन पत्नी मना कर रही थी। इससे उसकी पत्नी नाराज होकर मायके जाने के लिये घर से बाहर निकल पड़ी। पीछे से उसका सात साल का बच्चा भी दौड़ा तो महिला का दिल पसीज गया और वह वापस आ गयी। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उसके पति ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है