Monday, July 14, 2025

पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर की हत्या, मचा हड़कंप

Share

भोंपूराम खबरी। लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के रावतनगर द्वितीय में पति ने अपनी पत्नी का गला घोटकर हत्या कर दी है। जिसकी सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

सोमवार की रात को रावत नगर द्वितीय निवासी गोविंद मेहता की अपनी पत्नी ललिता से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर उसने चुन्नी से अपनी पत्नी ललिता का घोट दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गए। वही सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल समेत फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोविंद का पहली पत्नी से तलाक के बाद ललिता से दो वर्ष पूर्व ही दूसरा विवाह हुआ था। ललिता का भी पहले पति की मौत हो गई थी। आरोपित की पहली पत्नी से दो बच्चे है। जबकि मृतका का पहले पति से एक बेटी है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Read more

Local News

Translate »