Monday, April 28, 2025

पंतनगर से देहरादून-पिथौरागढ हवाई सेवा शुरू

Share

भोंपूराम खबरी।  पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई। सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने इसका एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद रिबन काटकर शुभारंभ किया।

शुरू हुई हवाई सेवा के प्रथम यात्री के रूप मे आदरणीय माता जी को टिकट देने के साथ सभी यात्रियों से सरकार के द्वारा शुरू की गई जनहित हवाई सेवा के बारे सभी यात्रियों से बात की गई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के हर हिस्से को हवाई सेवा से जोड़ने का जो संकल्प लिया गया है, उसी के तहत सोमवार को इस योजना का शुभारम्भ हुआ है। इसके लिए प्रतिनिधि वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नागरिक उड्डयन मंत्री जयोतिरादित्य् सिंधिया, केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा का आभार व्यक्त किया है।

Read more

Local News

Translate »