भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को आज पंतनगर विश्वविद्यालय में मानद उपाधि से नवाजा गया। आपको बता दें की कोरोना काल के बाद आज पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा भौतिक रूप से 34वे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि से नवाजा गया। साथ ही बता दें की दीक्षांत समारोह में 2503 छात्र और छात्राओं को उपाधि दी गई। इस दौरान पांच हजार लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। इस दौरान महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, कृषि मंत्री गणेश जोशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।