Wednesday, February 12, 2025

पंतनगर के एनेक्सी अतिथि गृह में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की समीक्षा बैठक

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने अपने एक दिवसीय जिला भ्रमण के दौरान पंतनगर के एनेक्सी अतिथि गृह में एपीडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ) की समीक्षा बैठक ली। उन्होने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय के तहत एपीडा एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट के बढ़ावे के लिए बेहतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखंण्ड में भी विभिन्न प्रकार के कृषि एवं उद्यान के उत्पाद है जिनको हम निर्यात की दृष्टि से चिन्हित करके उनके निर्यात को बढ़ावा देना चाहते है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के सभी जिलों में एपीडा की टीम बेहतर कार्य कर रही है।

उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, टिहरी एवं कालाढंगी में उद्यान की फसलों से सम्बन्धित पैक हाउस की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों ने एनएडीएल लैब के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है जिसकी संस्तुति मिलते ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि एफपीओ के माध्यम से छोटे-छोटे किसानों का समूह बनवाऐ और उनके उत्पाद की क्षमता को बढाया गया ताकि उत्तराखण्ड राज्य के कृषि एवं उद्यान के विभिन्न उत्पादों के निर्यातों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होने बताया कि एफपीओ और किसानों की आय दोगुनी करने में एपीडा अहम भूमिका निभा रही है। उन्होने कहा कि एपीडा के माध्यम से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बनियादी ढांचे एवं गुणवत्ता उन्नयन विकास की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। बैठक में एसडीएम प्रत्युष सिंह, उपमहाप्रबन्धक एपीडा भारत सरकार डॉ. सीबी सिंह, निदेशक रिसर्च पंतनगर डॉ. ऐ एस नयन, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, प्राध्यापक डॉ. जेपी पूर्वार, सहप्रध्यापक डॉ. रेनू पाण्डे आदि उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »