16 C
London
Friday, September 20, 2024

पंजाब के हत्यारोपी शूटर को उत्तराखण्ड एसटीएफ व थाना किच्छा पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। राज्य में इनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार के मार्गदर्शन में उत्तराखण्डbएसटीएफ द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे सीओ एसटीएफ डॉ0 पूर्णिमा गर्ग द्वारा गठित एसटीएफ टीम द्वारा किच्छा पुलिस की मदद से आज दिनाँक 23/07/22 को संयुक्त कार्यवाही कर पंजाब प्रान्त के तरनतारन जिले में हुयी हत्या के शार्प शूटर रोहित चांगल पुत्र राजाराम निवासी गल्ला मण्डी किच्छा को जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है हत्यारोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है। उक्त वारदात इसी माह की 05 जुलाई को तरनतारन जिले के थाना बोल्टहा क्षेत्र में हुयी थी। चूँकि मृतक पेशे से टैक्सी ड्राइवर था। तो हत्यारों ने उस दिन पंजाब के खेमकरण से अमृतसर के लिए उसी की टैक्सी बुक करायी थी और कुछ ही दूरी पर पहुँचने के बाद किसी बहाने से टैक्सी रुकवाकर पिछली सीट पर बैठे बदमाश रोहित ने तमंचे से मृतक को पिछे से सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी । वाँछित अपराधीकी गिरफ्तारी में हेड कानि0 प्रकाश भगत की विशेष भूमिका रही । एसएसपी एसटीएफ श्री अजय सिंहद्वाराबतायाकि उक्त गिरफ्तार शूटर रोहित चांगल किच्छा थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसके द्वारा कॉट्रेक्ट किलिंग की पहली वारदात की गयी है पंजाब के तरनतारन जिले में 05 जुलाई को 02 शूटरों द्वारा शेरा नाम के एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी हत्या में शामिल दोनों किच्छा निवासी शूटरो को पंजाब के एक स्थानीय बदमाश साजन द्वारा 25 लाख की सुपारी में तय किया गया था वारदात के बाद साजन को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था और दोनों शूटर फरार हो गये थे उत्तराखण्ड एसटीएफ को फरार शूटरो का गोपनीय इनपुट मिलने पर आज मेन शूटर की गिरफ्तारी हुई है।  जिसके द्वारा बरामद इसी वैपन से मृतक के सिर में पीछे से नजदीक से गोली मारी गयी थी। पंजाब पुलिस को इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सूचना दी गयी है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »