Monday, July 14, 2025

नौकरी के नाम पर युवती से आनलाइन ठगी

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र निवासी एक युवती से दिल्ली की एयर एशिया में डाटा एंट्री की नौकरी दिलाने के नाम पर आनलाइन हजारों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई कुमाऊं साइबर सेल की जांच के बाद की। पुलिस के मुताबिक थाना पंतनगर क्षेत्र निवासी संगीता शर्मा ने साइबर थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र में बताया कि जनवरी 2023 में डाटा इंट्री की नौकरी के लिए उसने गूगल साइट विजिट की थी। 24 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम मुस्कान बताते हुए कहा कि वह दिल्ली एयर एशिया की एचआर है। जो डाटा इंट्री की नौकरी के लिए फार्म भरा है। बताया कि उसके रजिस्ट्रेशन फीस के लिए 1350 केनरा बैंक के खाते में जमा करने को कहा। इसके बाद मुस्कान का दाेबारा कॉल आया और आनलाइन इंटरव्यू की बात कहीं। जिस पर उसका इंटरव्यू अंजलि, विकास व एक अन्य व्यक्ति ने कंपनी प्रबंधक और एचआर बताकर लिया। बताया कि उससे डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर 3150 रुपये, सिक्योरिटी के नाम पर 15550 रुपये, इंश्योरेंस सिक्योरिटी के नाम पर 20550 रुपये, सैलरी एकाउंट खोलने के नाम पर 10 हजार रुपये, प्रोजेक्टर के नाम पर चार हजार रुपये जमा कराए। इसके अलावा 25 हजार रुपये विजिट आर्डर बनाने समेत अन्य के लिए मांगे गए। जिसे उसने गूगल पे के जरिए उनके खाते में जमा कर दिया। पीड़िता ने बताया कि बाद में जब उसने उन्हें कॉल की तो नंबर उठाना बंद कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि नौकरी के नाम पर उससे 74800 रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने ठगी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।

Read more

Local News

Translate »