भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नैनीताल हाईवे से दुकानें हटाने का शहर के व्यापारियों ने विरोध किया है। व्यापारियों ने विधायक शिव अरोरा के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की है। व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन जी-20 की आड़ में व्यापारियों की रोजी-रोटी का खत्म करना चाहता है। अगर ऐसा होता है तो व्यापारी वर्ग होली का त्यौहार नहीं मनाएंगे। मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में तमाम व्यापारी विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रशासन जानबूझकर व्यापारियों को तंग कर रहा है। प्रशासन जी-20 की आड़ लेकर व्यापारियों की रोजी-रोटी को खत्म करना चाहता है।
कहा कि जी-20 सम्मेलन में विदेशी इनवेस्टर आएंगे यह अच्छी बात है लेकिन इस प्रकार के दुकानदारों की दुकानों को हटाना न्याय संगत नहीं है। कहा कि 40-50 वर्षों से यह दुकानदार स्थापित हैं लेकिन अब अचानक इनको हटाना सही नहीं है। प्रशासन जानबूझकर शरारत कर रहा है।
व्यापारी सड़क पर नहीं बैठा है। अगर प्रशासन को लगता है कि व्यापारियों की दुकानों से जी-20 सम्मेलन पर फर्क पड़ेगा तो हम दुकानों के बाहर चादर लगाने तथा एक-दो दिन के लिए दुकानों को बंद करने को भी तैयार हैं, लेकिन दुकानों को इस तरह से तबाह नहीं होने देंगे। गौरतलब हो कि रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते रुद्रपुर हाईवे से प्रशासन के द्वारा सड़क से 30 मीटर के दायरे में अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसकी जानकारी पर व्यापारी भड़क गए। व्यापारियों ने विधायक कार्यालय पर जाकर विरोध जताया तथा स्थानीय विधायक शिव अरोरा से उनकी मदद करने की मांग की है। व्यापारियों ने साफ संकेत दिया कि वो किसी भी कीमत पर अपनी दुकानों को उजडने नहीं देंगे।