

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के नैनीताल में आज एक बार फिर से हार्ट अटैक से एक युवक की मौत हो गई। कानपुर से दोस्तों के साथ आए पर्यटक की टिफिन टॉप नामक पर्यटन स्थल से लौटते समय मौत हो गई।

नैनीताल में हार्टअटैक से एक और मौत हो गयी है। हफ्तेभर में हार्टअटैक से हफ्तेभर के अंदर युवा की ये तीसरी मौत हुई है। इस बार कानपुर के पर्यटक की मौत हुई है। 32 वर्षीय शबाब अहमद नाम के इस पर्यटक को दोस्तों ने अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले भी बीते रोज 32 वर्षीय सभासद राजू टांक की हृदयगति रुकने(हार्ट फेल)से मौत हुई जबकि दो दिन पहले, एक निजी मनोरंजन टी.वी.चैनल में काम करने वाले 42 वर्षीय युवक दीपक बिष्ट की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक शबाब अपने 6 दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया था और नैनीताल के एक होटल में रुका था। आज सुबह इन लोगों ने होटल से चैक आउट किया और टिफिन टॉप घूमने चले गए। लौटते समय शबाब की तबियत बिगड़ी जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल भर्ती किया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अब इस पर्यटक का पोस्टमार्टम कल सवेरे होगा, साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।