Saturday, March 22, 2025

नेहरू युवा केंद्र ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

Share

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। नेहरु युवा केन्द्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान, युवा विकास कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए अपने प्रतिष्ठानों घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।

नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मुस्कान चावला ने बताया कि युवा विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अनुसार 01 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता “पथ के साथ गॉव के रास्तों की साफ सफाई, विद्यालयों, ऑगनबाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की जायेगी।कार्यक्रम को सफल व लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिये युवा क्लब अध्यक्ष तनीशा चावला द्वारा घर-घर जाकर भी लोगों को खुले में शौच न करने के लिए, प्लास्टिक का कचरा को हटाने ओर अपने घर व आस-पास साफ सफाई रखने की भी अपील की गई।

इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में घर घर जाकर लोगों में जागरुकता पैदा की जाएगी। इस दौरान युवा स्वयं सेवक मुस्कान चावला ने कहा यह केवल सरकारी कार्यक्रम ना होकर बल्कि देशभक्ति की भावना का कार्यक्रम है, यह एक जन आंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।मुस्कान ने सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों पर तिरंगा फहराने की अपील की।

Read more

Local News

Translate »