9.2 C
London
Tuesday, October 22, 2024

नेशनल साम्बो चैंपियनशिप में ऋषि मार्शल आर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते कुल सात पदक

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।  साम्बो इंडिया एसोसिएशन व साम्बो एसोसिएशन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर के सौजन्य से दिनांक 2 से 4 दिसंबर 2022 तक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, भगवती नगर जम्मू ( जम्मू एंड कश्मीर) में आयोजित हुई 2022 नेशनल साम्बो चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए ऋषि मार्शल आर्ट्स अकेडमी रूद्रपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल सात पदक अर्जित किए।

उक्त जानकारी देते हुए डॉयरेक्टर व मुख्य प्रशिक्षक सिहान ऋषि पाल भारती ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से 24 राज्यों के लगभग 800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ऋषि मार्शल आर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में वंश विष्ट ने कैडेट वर्ग (–56 किग्रा) की साम्बो स्पोर्ट्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक एवं साम्बो कॉम्बैट स्पर्धा में कांस्य पदक, हैप्पी सिंह ने सीनियर वर्ग (–58 किग्रा) की कॉम्बैट स्पर्धा में रजत पदक, समीर खान ने सीनियर वर्ग (–64 किग्रा) की कॉम्बैट स्पर्धा में कांस्य पदक, रूनू शर्मा ने सीनियर वर्ग (–50 किग्रा) की साम्बो स्पोर्ट्स स्पर्धा में कांस्य पदक व कॉम्बैट स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किए।

प्रतियोगिता के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों को साम्बो इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भागीरथ लाल, महासचिव श्रीमती शिल्पी अरोड़ा, साम्बो यूनियन ऑफ एशिया एंड ओसेनिया के डायरेक्टर जनरल सेंसेई सुरेश गोपी ने सभी खिलाड़ियों को पदक पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

और आगे ऋषि पाल भारती ने कहा कि साम्बो खेल कई वर्षों से भारत देश में खेला जा रहा है, व बहुत तेजी के साथ ओलंपिक खेलों के बीच अपनी मजबूत जगह बना रहा है। यह खेल इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) व ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओ.सी.ए.) से पूर्णतः मान्यता प्राप्त है, तथा तीनो एशियाई खेल प्रारूपों क्रमशः एशियन गेम्स (एशियाड), एशियन इंडोर व मार्शल आर्ट गेम्स, एशियन बीच गेम्स का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलों की विश्व संस्था अंतरर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता प्राप्त संगठनों (जी.ए.आई.एस.एफ, वाड़ा, एफ.आई.एस.यू., आदि से सम्बद्ध यह खेल वर्ष 1985 से वर्ल्ड गेम्स, व अब तक विश्व कॉम्बैट गेम्स, वर्ल्ड पुलिस गेम्स, वर्ल्ड स्कूल गेम्स, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में भी अपनी जगह बना चुका है। साम्बो वर्ष 2018 के 18 वें एशियन गेम्स (एशियाड) गेम्स में भी सम्मिलित किया गया। जिससे इस खेल के प्रति खिलाड़ियों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है, और खिलाड़ी अपने करियर के तौर पर इस खेल को भी चुन रहे हैं। ओर आगे भारती ने कहा की जल्द ही सभी विजेता खिलाड़ियों को साम्बो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा।

खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर रेंशी विनय कुमार जोशी, श्रीमती हेमा जोशी, सेंसेई देवेंद्र सिंह रावत, सेंसेई किशोर सिंह, विनोद लखेरा, मुकेश यादव, डीएसओ अख्तर अली, भारत भूषण चुघ, जीआरडी स्कूल के चैयरमैन सतनाम सिंह, वाइस चेयरमैन गुरनाम सिंह, प्रधानाचार्य ए.जे बटसर, श्रीमती साधना बटसर, रघु रावत, अमन सिंह, शंकर बसेरा, गंगा मेहरा, हिमा भट्ट, कमल सिंह, जय प्रकाश, आकृति कौर, लवली विश्वकर्मा, गुलशन कुमार सहित अनेकों खेल संघों के पदाधिकारीयों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »