भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। निर्जला एकादशी के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रांजिट कैंप में सैकड़ों लोगों को शरबत पिलाया। इससे पूर्व गोल मड़ैया ट्रांजिट कैंप में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर मीठे शरबत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर मीठा शरबत पिया कार्यक्रम में एनएसयूआई के अध्यक्ष चेतन भट्ट प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, डॉ सुमित राय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका परिषद में नेता विरोधी रहे दिलीप अधिकारी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोनू निषाद, अमर सिंह कश्यप, देबू कोली, नितिन कुमार, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राघव सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, रामधारी गंगवार, रामबाबू सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।