भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। त्योहारों के सप्ताह के चलते बाजार में भारी भीड़ देखी गई। लेकिन सभी जगह त्योहारों पर कोरोना नियमों की धज्जिया उड़ती हुई दिखाई दी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश के अन्य हिस्सों की तरह जिला मुख्यालय में भी स्थिति नियंत्रण में है, जिसके चलते दीपावली और अन्य त्योहारों पर करीब 50 करोड़ का व्यापार भी हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
धनतेरस, दीपावली और भाई दूज सभी त्योहारों पर सामान्य से अधिक भीड़ देखने को मिली, जिसमें दो गज की दूरी का पालन तो दूर लोगों ने चेहरे पर मास्क लगाना भी जरूरी नहीं समझा। बता दे कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में कोरोना नियमों की अनदेखी क्षेत्रवासियों पर भारी पड़ सकती है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है साथ ही अधिक से अधिक स्थानों पर टीकाकरण की सुविधा भी लोगों को दी जा रही है। डॉ मलिक ने सभी से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।