भोंपूराम खबरी,नानकमत्ता। उधम सिंह नगर मे पुनः कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा बनने पर नानकमत्ता प्रथम बार आगमन पर बिडोरा मझोला विधायक कैंप कार्यालय में फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया, इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते आज देश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें संगठन की मजबूती के लिए एक साथ संघर्ष करना होगा, श्री गाबा ने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है, आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा, जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त आ चुकी है, महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है। श्री गाबा ने कहा कि कांग्रेस अब एक नया कलेवर के रूप में नजर आएगी और जिले में उन्हीं सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी जो जिला मुख्यालय पर हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे और कांग्रेस की नीति नीति जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है ।विधायक गोपाल सिंह राणा कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ग्रामीण क्षेत्रों में युवा कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने भी संगठन को मजबूत बनाए रखने की अपील की ।इस मौके पर चेयरमैन प्रेम सिंह टूरना,ब्लॉक अध्यक्ष सतनाम सिंह करनावल,हरिओम राणा,बलवंत सिंह बीडीसी बाबू सिंह,प्रकाश, विजेंद्र मोमी, सुरेंद्र करनावल आदि मौजूद थे।