Thursday, March 20, 2025

नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

Share

भोंपूराम खबरी। नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के शुभारम्भ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें पहली बार मेयर चुने जाने पर बधाई दी। बता दें विकास शर्मा इससे पहले भी उत्तराखण्ड आगमन पर प्रधानमंत्री से दो बार मुलाकात कर चुके हैं। मेयर चुने जाने के बाद उनकी प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष लगाव उत्तराखण्ड से रहा है। प्रधानमंत्री जब भी उत्तराखण्ड आते हैं, उनके यहां आने से प्रदेशवासियों में नई उर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विशेष लगाव के चलते ही उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। राष्ट्रीय खेलों का देवभूमि में आयोजन होना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। श्री शर्मा ने कहा कि रूद्रपुर महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री श्री मोदी से दिल्ली में मुलाकात की जायेगी।

Read more

Local News

Translate »