Sunday, February 16, 2025

नगला क्षेत्र के हजारों निवासियों को न उजाड़ने की मांग

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। नगला क्षेत्र के हजारों निवासियों को उजाड़े जाने की सूचना पर स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला ने देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगला क्षेत्र के हजारों निवासियों को न उजाड़े जाने या अन्य व्यवस्था कराये जाने की मांग की।

विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी को बताया कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के निकट हल्द्वानी रोड पर नगला में हजारों लोग निवास करते हैं। इनकी दुकान, होटल, शोरूम व आवास तथा मंदिर आदि बड़ी संख्या में लोक निर्माण विभाग की जमीन के बाद रेलवे की जमीन से पहले रेलवे और पीडब्ल्यूडी के बीच सरकारी भूमि जो खंती में दर्ज है, में मौजूद है। यह यहाँ सन 1960 से बसे हुए है। कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा पीआईएल डालने पर इन्हें हटाने का फैसला हो रहा है। जिससे यह सभी परिवार बेघर हो जाएंगे। इस पर कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए पुनर्विचार करना आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को निर्देशित कर नगला में 1960 से बसे पुरानी आबादी का पक्ष सही ढंग से उच्च न्यायालय में रखने तथा कोरोना काल मे पहले से ही परेशान परिवारों को ना उजाड़ने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया।

 

Read more

Local News

Translate »