भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर भूमाफिया कब्जा कर रहे। और रखवाली करने वाले नगर के अफसर उनपर कार्यवाही के वजाये उन्हें बचाने में जुटा है।अव नगर निगम पर खुद सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप लगा है।जिस जमीन पर नगर निगम अवैध निर्माण कर रहा उसमें 3.5 करोड़ रुपया की लागत बताई जा रही है। दरासल नगर निगम में मेयर रामपाल सिंह के आफिस के पीछे पिछले काफी एक नये सभागार का निर्माण चल रहा है। बताते हैं कि इसमें करीब 3.5 करोड़ की लागत आयेगी। इस मामले में पूर्व सभासद रामबाबू ने मंडलायुक्त दीपक रावत को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें कहां गया की जिस जमीन नगर निगम 3.5 करोड़ का भवन बना रहा है,वह सरकारी जमीन है।नगर निगम सरकारी जमीन सिर्फ केयर टेकर है। नगर निगम ने जमीन न तो फ्री होल्ड कराई है और न ही विकास प्राधिकरण से इसका नक्शा पास कराए है। नियम के मुताबिक नगर निगम को शासन से अनुमति लेकर पहले जमीन को फ्री होल्ड कराकर नक्शा पास कराना था।तव जाकर भवन का निर्माण किया जाता। लेकिन मेयर रामपाल सिंह और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने सब कुछ जानते हुए 3.5 करोड़ रुपया स्वीकृत कर भवन का निर्माण शुरू करा दिया। उन्होंने कहा की यह घोर वित्तीय अनियमितता है। ऐसे लोगों के खिलाफ अवैध निर्माण का मुकदमा दर्ज हो चाहिए। पूर्व सभासद ने मंडलायुक्त को भेजें पत्र में कहा जब नगर निगम ही अवैध कब्जे कर रहा है तो वह अन्य लोगों को कैसे रोकेगा। उन्होंने नगर निगम पर शहर में अन्य जगहों पर भी सरकारी भूमि पर कब्जे कराने का खुला आरोप लगाया है।