भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल, शहरी विकास विभाग, जिला प्रशासन एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुक्रम मे दिनाँक: 12 जून 2023 से 18 जून 2023 तक *स्वच्छता सप्ताह* के अंतर्गत आज दिनाँक 18 जून 2023 को मोदी मैदान एवं अटरिया मार्ग पर नगर निगम अधिकरियो/कर्मचारियों, वार्ड पार्षदों, स्वयं सहायता समूह कि महिला सदस्यों व डोर टू डोर कर्मचारियों सुपरवाइजर् सहित संयुक्त रूप से स्वच्छता शपथ ग्रहण, व प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, उसके विकल्प रूप मे जुट के थैले, कपड़े के थैले प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया उक्त पश्चात सफाई अभियान संचालित किया गया, जिसमे दोनो चयनित स्थलों से 1270/- Kg सूखा कूड़ा एकत्रित किया गया।
आज के सफाई अभियान मे प्रभारी अधिशासी अभियंता श्री गजेंद्र पाल, सफाई निरीक्षक श्री कुलदीप कुमार, पार्षद श्री प्रमोद शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि भुवन गुप्ता ,डॉ राकेश जी, पार्षद सुनील बाल्मीकि, सुपरवाइजर सोनू मुल्तानी, मुकेश चौधरी, कालीचरण,सुनील राजोरिया, मुकेश भगत , जसवीर सिंह, मुकेश राजोरिया,जितेंद्र, भगवान दास, रामपाल, अनोखे लाल, अरूण, संदीप,राजू, शनि, गोपाल दास,सुरेंद्र, प्रशान्त, वीरेन्द्र मुकेश, अजय, विकास, डब्लू ,सनी आदि सम्मिलित रहे।