भोंपूराम खबरी,गदरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक विवाहित युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया हालत बिगड़ने पर युवक को सीएचसी लाया गया लेकिन युवक की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नंदपुर निवासी सुंदर पुत्र दीवान सिंह अधिकारी ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया हालत बिगड़ने पर परिजन सुंदर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गदरपुर पहुंचे परंतु सुंदर की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। युवक विवाहित बताया जा रहा है। जिसके जहरीला पदार्थ गटकने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।