भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का जन्मदिन उनके समर्थकों ने धूमधाम से मनाया। बेहड़ ने शुभचिन्तकों के साथ केक काटा। कांग्रेसियों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर तलवार भेंट की और चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।
सुबह नौ बजे से ही उनके आवास पर लोग जुटने लगे थे। करीब सवा दस बजे बेहड़ आवास से बाहर आए तो उन्हें बधाई देने वालों ने बुके और फूल मालाएं भेंट की। काफी संख्या में लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। ढोल नगाड़ों के साथ बेहड़ ने जन्मदिन के अवसर पर केक काटा। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने तलवार भेंट की। वहीं कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने पगड़ी पहनाकर चांदी का ताज सिर पर सजाया।
बेहड़ को शुभकामनाएं देने वालों में कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा, मोनू निषाद, डाक्टर सोनू खान, महेश बब्बर, रोहिताश बत्रा, विजय बिरमानी, अमित अरोरा, शिशुपाल, सचिन मुंजाल, संजय जुनेजा, सुशील गावा, सुनील आर्य, धमेंद्र के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। अपने आवास से विधायक बेहड़ किच्छा कार्यालय को रवाना हो गए।