Sunday, April 27, 2025

धीरेंद्र प्रताप ने सीएम पुष्कर धामी को राज्य आंदोलनकारियों की 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया

Share

भोंपूराम खबरी, उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप आज खटीमा के निकट बडिया में हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और राज्य आंदोलनकारियों की 6 सूत्री मांगों को तत्काल लागू किए जाने हेतु समिति के केंद्रीय अभियान समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह बि,ष्ट केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जोशी श्रीमती जानकी गोस्वामी, हरीश जोशी, नरेंद्र सोटियाल सुरेश राही, देवी प्रसाद व्यास, विपिन चंद्र पंत भुवन चंद्र पांडे वीरेंद्र बजेठा के हस्ताक्षरित ज्ञापन दिया ।उल्लेखनीय है अवतार सिंह बिष्ट और अनिल जोशी पिछले 2 दिनों से खटीमा शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर अनशन पर थे।

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि वह आज जब खटीमा में अपने विधानसभा क्षेत्र की धरती पर आएं जो आंदोलनकारियों की रणभूमि है वह इस इरादे के साथ आएं कि वह कुछ ना कुछ आंदोलनकारियों के लिए जरूर करेंगे मुख्यमंत्री के आश्वासन को देखते हुए धीरेंद्र प्रताप ने दोनों अनशन कारियों से फिलहाल अपना अनशन स्थगित किए जाने की अपील की है।बाद में धीरेंद्र प्रताप शहीद स्थल पर गए वह खटीमा कांड की 26 वीं बरसी पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

 

Read more

Local News

Translate »