भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर एवं वार्ड नंबर तीन दिनेशपुर के चंदनगढ़ में आयोजित श्री हरिनाम संकीर्तन में पहुंचकर आशीर्वाद लिया और संकीर्तन सुना और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान आयोजकों ने भाजप प्रदेश मंत्री का स्वागत करते हुए अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि कलयुग में नाम जप का बड़ा महत्व है। हरिनाम संकीर्तन नाम जप की ही एक ऐसी पद्धति है जिससे जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का काम करते हैं साथ ही नई पीढ़ी को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन समय समय पर होने से नई उर्जा का संचार होता है ऐसे आयोजन समाज में आपसी सदभाव और भाईचारे की भावना को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर दिनेशपुर के पूर्व चेयरमैन काबल सिंह, दिपिन सुखीजा, अर्जित राठी, देव शर्मा, गगन ग्रोवर, अजीत साह, शंकर विश्वास, विजय डे, अशोक विश्वास, दीपक गुड़िया, आलोक राय, गोविंद शर्मा, सुभाष स्वर्णकार, बबलू, प्रशांत आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।